Sunday , 10 November 2024

दिल्ली में अब मास्क ना पहनने वालों पर नहीं लगेगा जुर्माना, केजरीवाल सरकार ने दी राहत

नेशनल डेस्क: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की गुरुवार में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना खत्म करने का फैसला किया। कोरोना की लहर थमने के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है क्योंकि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना है। वहीं दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी महामारी एक्ट जारी रहेगा ताकि इससे कोरोना जांच और टीकाकरण जारी रहे।

लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश दे सकता है

हालांकि डीडीएमए ने जुर्माना हटा दिया हो, लेकिन एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश दे सकता है। डीडीएमए ने पिछले महीने कहा था कि दिल्ली में निजी वाहनों में एक साथ बिना मास्क के यात्रा करने वाले लोगों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दो दिन पहले 23 मार्च 2020 से दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया था। अब तक दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 का जुर्माना था, इससे पहले साल 2020 नवंबर में यह जुर्माना बढ़ाकर 2,000 कर दिया गया। क्योंकि इस दौरान दिल्ली में कोविड संक्रमणों के काफी मरीज मिल रहे थे। इसके बाद इसी साल 26 फरवरी 2022 को इसे घटाकर 500 कर दिया गया क्योंकि कोविड -19 की ओमिक्रोन लहर कम होने लगी और मामले कम होने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *