Sunday , 10 November 2024

पंजाब : पद संभालने के बाद एक्शन मोड में बिजली मंत्री, पावरकॉम के निरीक्षण के बाद किया ये ऐलान

पंजाब डेस्क: बिजली विभाग के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पावरकॉम के मुख्य दफ्तर में अचानक पहुंच कर चैकिंग की और चेयरमैन, सदस्यों के साथ मीटिंग्स भी की।

ये कहा बिजली मंत्री ने..

इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि, गर्मियों और धान के सीजन के लिए बिजली की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पावरकॉम के चेयरमैन इंजी. बलदेव सिंह सराय समेत उच्च आधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान बिजली के आगामी संकट और कोयला सप्लाई को लेकर चर्चा की। बिजली मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोक सेवा के लिए बनी है और लोक सेवा जारी रखी जाएगी। आने वाले समय दौरान पावरकॉम और बहुत बढ़िया ढंग के साथ काम करेगा और नतीजे सभी के सामने होंगे।

पद संभालने के बाद पहली बार पावरकॉम दफ्तर पहुंचे हरभजन सिंह

कोयले की कमी संबंधित पूछे सवाल के जवाब में बिजली मंत्री ने कहा कि इसको लेकर चर्चा हुई है। हल के लिए आधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिजली मंत्री ने कहा कि, पद संभालने के बाद पहली बार पावरकॉम दफ्तर पहुंचे हैं। बिजली सम्बन्धित समस्या न आए इसलिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *