पश्चिम बंगाल डेस्क- पश्चिम बंगाल के बासंती में एक घर में विस्फोट की घटना सामने आई है जहां पर, देसी बम फटने से यह विस्फोट हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि, बम बनाते वक्त ये विस्फोट हुआ है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बम धमाके की आशंका जताई है। पुलिस ने घर के मालिक हमीजुद्दीन सरदार को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि, घर में बम बनाया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ। विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। लेकिन, घायल व्यक्ति पुलिस के आने से पहले फरार हो गया।
Read More Stories:
टीएमसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा
यह धमाका ऐसे वक्त पर हुआ, जब पश्चिम बंगाल पुलिस अवैध हथियारों और देसी बमों को जब्त करने के लिए अभियान चला रही है। दरअसल, हाल ही में पश्चिम बंगाल के बीरभूम में रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा फैली थी। इस हिंसा में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही है। इसके बाद ममता बनर्जी ने पुलिस को आदेश दिया है कि, पूरे राज्य में अवैध हथियारों और देसी बमों को जब्त करने के लिए अभियान चलाया जाए।