हरियाणा डेस्क- सोमवार अपने आवास पर गृह मंत्री अनिल विज ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष पानीपत निवासी सुरजीत कौर ने अपनी बेटी दविंद्र कौर की हत्या मामले में सही कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सीबीआई जांच की सिफारिश के लिए शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी।
इसी तरह, करनाल में सेना में भर्ती के नाम पर ठगी मामले में कार्रवाई न होने की शिकायत पर मामले में जांच करने एवं इस केस के आईओ की भी भूमिका पर जांच कर एक्शन लेने के आदेश करनाल एसपी को दिए। इसी तरह सोनीपत में हत्या मामले में गृह मंत्री विज ने एसपी सोनीपत को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अम्बाला में पटवारी द्वारा इंतकाल नहीं करने की शिकायत पर गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी अम्बाला को जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।कुरुक्षेत्र में प्रापर्टी पर कब्जा करने के मामले में एसपी को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
Read More Stories:
इसके अलावा समालखा निवासी प्रियंका ने मारपीट मामले में पुन: जांच कराने, मोहाली निवासी महिला सीता देवी ने धोखाधड़ी मामले में जांच कराने बारे, फरीदाबाद निवासी कृष्ण ने हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के बारे के अलावा अन्य शिकायतें आई जिन पर कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए।