Sunday , 6 April 2025

Good News: देश में तेजी से दम तोड़ रहा कोरोना, इतना रह गया एक्टिव मामलों का आंकड़ा

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3,116 नए मामले सामने आए हैं। कल यह आंकड़ा 3,614 का था।

अब मौत के आंकड़ों में भी कमी दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 5,15,850 हो गई है। देश में कोरोना के अब कुल मामले 4,29,90,991 हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 3,116 नए मामले आए, 5,559 लोग डिस्चार्ज हुए और 47 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

ढाई महीने बाद 40,000 से कम हुए एक्टिव केस

एक्टिव केसों में भी अब लगातार कमी देखने को मिल रही है। कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 38,069 हो गई है जो की करीब ढाई माह बाद ऐसा देखने को मिला है। वहीं बीते 24 घंटों में 5559 लोगों के कोरोना को मात दी है। कुल रिकवरी की बात करें तो यह संख्या 4,24,37,072 पर आ गई है।

180.13 करोड़ के पार वैक्सीनेशन

भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से काम कर रहा है और अपना असर दिखा रहा है। इसी रफ्तार के चलते देश में अब तक लोगों को वैक्सीनेशन की 1,80,13,23,547 डोज लगाई जा चुकी है।

विशेषज्ञयों ने चेताया-अभी खतरा टला नहीं

कोरोना के मामले अब हर रोज कम हो रहे हैं और लोगों ने भी सावधानी बरतनी कम कर दी है। ज्यादातर राज्यों में कोरोना पाबंधियों को भी हटा लिया गया है। विशेषज्ञयों न लेकिन इस रवैये को लेकर चिंता जताई है। टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के निदेशक राकेश मिश्रा के अनुसार अभी कोरोना वायरस के अंतिम स्टेज में नहीं पहुंचा है अभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *