पंजाब डेस्क: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जिस तरह से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उसके बाद पार्टी की जीत के पीछ की वजहें तलाशी जा रही है। आम आदमी पार्टी की जीत की दो बड़ी वजह यह है एक तो प्रदेश में कांग्रेस अंदरूनी फूट का सामना कर रही थी तो दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल से प्रदेश की जनता का भरोसा पहले जैसा नहीं रहा।
लाभ सिंह की मां पेशे से सफाई कर्मचारी
वहीं पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जो जमीन से जुड़े नेता हैं। आम आदमी पार्टी ने के नवनिर्चाति विधायक लाभ सिंह की मां पेशे से सफाई कर्मचारी हैं और अहम बात यह है कि लाभ सिंह की जीत के बाद भी उन्होंने अपने इस काम को छोड़ा नहीं है।
लाभ सिंह ने चन्नी को दी करारी शिकस्त
आप विधायक लाभ सिंह की मां बलदेव कौर पेशे से सफाई कर्मचारी हैं। वह गांव में ही स्थित सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी का काम करती हैं। बलदेव कौर कहती हैं कि झाड़ू मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और स्कूल में मैं अपने इस काम को आगे भी जारी रखूंगी। बता दें कि लाभ सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह जन्नी को भदौर की बरनाला विधानसभा सीट से मात दी थी।