इंटरनेशनल डेस्क: यूक्रेन में तबाही के मंजर को देखकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भावुक हो गये हैं और उन्होंने कहा है कि, ‘भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे’ और यूक्रेन इसे ‘कभी नहीं भूलेगा’।
जेलेंस्की ने की ये अपील
यूक्रेनी राष्ट्रपित जेलेंस्की ने कहा कि, रूस की सेना यूक्केन के बेगुनाह लोगों की हत्या कर रही है और रूसी सैनिक लगातार शहरों पर बमबारी कर रहे हैं। यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक बार फिर से पश्चिमी देशों से साथ देने की भावुक अपील की है।
रूसी राष्ट्रपति ने अपने भावुक संदेश में ये कहा
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ‘फॉरगिवनेस संडे’ के ईसाई अवकाश के मौके पर अपने देश के लोगों को संबोधित कर रहे थे और उन आठ यूक्रेनी लोगों को श्रद्धंजलि दी, जिनकी मौत रूसी के मोर्टार हमले में हो गई थी। रूस ने ये हमला राजधानी कीव के पास इरपिन शहर पर किया था। रूसी राष्ट्रपति ने अपने भावुक संदेश में कहा कि, ‘हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे और हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।’ यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि, ”हम सैकड़ों पीड़ितों के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे और ना ही उन हजारों लोगों के लिए उन्हें माफ करेंगे, जो अभी परेशान हैं”। आगे उन्होंने कहा कि, ‘भगवान माफ नहीं करेगा। आज नहीं। कल नहीं। कभी नहीं।’