इंटरनेशनल डेस्क: रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं। हालांकि, यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का ऐलान किया गया है। जिन शहरों में सीजफायर की घोषणा की गई है उनमें कीव, खारकीव, सुमी और मारियूपोल शामिल है। दोपहर साढ़े 12 बजे से सीजफायर का एलान किया गया है. फ्रांस के कहने पर रूस की तरफ से यह कदम उठाया है।
बता दें, रूस की तरफ से सीजफायर का ऐलान ऐसे वक्त पर किया गया है जब कुछ देर बाद पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीपुर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात करने जा रहे हैं। सुमी में अभी भी करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं। सीजफायर के दौरान यूक्रेन में फंसे हुए विदेश नागरिकों को निकाला जाएगा और इस दौरान रूस की सेना ड्रोन से नजर रखेगी।