इंटरनेशनल डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे दौर की वार्ता सोमवार 7 मार्च को होगी। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य डेविड अरखामिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
यूक्रेन के वार्ताकार के अनुसार, तीसरे दौर की वार्ता सोमवार को होगी। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याकी ने भी शनिवार को कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता का तीसरा दौर आने वाले दिनों में होगा क्योंकि रूस ने कीव पर आरोप लगाया है कि, वह किसी एक तारीख को तय करने को लेकर बहाने बना रहा है।
कई और विषय भी रहेंगे शामिल
एक रिपोर्ट के अनुसार,’अगले एक या दो दिनों में हमारे बीच बातचीत होगी। जिसमें कई और विषय भी शामिल रहेंगे जैसे कि अगर जरूरत पड़े तो नागरिकों की निकासी के लिए गलियारों का निर्माण कैसे किया जाए।