हरियाणा डेस्क: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी फिर बसों का चक्का जाम करने की तैयारी में हैं। अपनी मांगों की अनदेखी को लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के बैनर तले दो घंटे तक प्रदर्शन का ऐलान किया है। 29 मार्च को सभी रोडवेज कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेकर बसों का चक्का जाम करेंगे।
ये है रोजवेज कर्मचारियो की मुख्य मांगें
किलोमीटर स्कीम व 2016-17 की स्टेट कैरिज परमिट पालिसी एक तरह से विभाग के निजीकरण की तरफ बढ़ाया गया कदम है।
तीनों योजनाओं को रद किया जाए। बैठक के दौरान रोडवेज में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, परिचालक व लिपिक का वेतनमान 35 हजार 400 रुपये करने, वर्ष 1992 से 2003 के बीच लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, कर्मचारियों को 5000 रुपये मासिक जोखिम भत्ता देने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल देने व कम किए अवकाश पहले की तरह लागू करने की मांग उठाई गईं। साथ ही चेतावनी दी कि मांगें लागू होने तक निर्णायक आंदोलन जारी रहेगा।