Sunday , 10 November 2024

अपराध के मामले में हरियाणा, बिहार व यु.पी. से भी आगे निकला -बजरंग दास गर्ग

चण्डीगढ़ – अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि लगातार हरियाणा में अपराध बढऩे से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। यह प्रदेश के लिए चिन्ता का विषय है।

गर्ग ने कहा कि प्रदेश में हर रोज हत्या, लूटपाट, डकैती, रेप, दंगा-फसाद, चोरी, अपहरण जैसी आदि वारदातें हो रही हैं। जिसका प्रमाण नेशनल क्राईम ब्यूरो द्वारा जारी किए गए आंकड़े से भी सिद्ध हो जाता है कि अपराध के मामले में हरियाणा, बिहार व यु.पी. से भी आगे निकल गया है। यहां तक की प्रदेश में आम जनता के साथ हर रोज लूटपाट, चोरी की वारदातें हो रही हैं। मगर पुलिस प्रशासन किसी भी व्यापारी व आम जनता का लूटपाट व चोरी का माल बरामद करने व अपराधियों को पकडऩे में नाकाम रही है।

 

राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने राजनैतिक लाभ उठाने के लिए जातिगत दंगे रोकने के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है। आज प्रदेश में आपसी भाईचारा बिगड़ रहा है, जो राष्ट्र व देश की जनता के लिए सबसे हानिकारक है। जबकि भारत ऐसा देश है जहां पर हिन्दू, मुस्लीम, सिक्ख, ईसाई मिलजुल कर एक छत के नीचे रहकर अपना व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में जाति के नाम पर दंगे होना और हरियाणा सरकार इन दंगों को रोकने में व अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल होना बड़े शर्म की बात है। जबकि नेशनल क्राइम ब्यूरो के हिसाब से वर्ष 2014 में 79947 अपराधिक मामले दर्ज हुऐ हैं और वर्ष 2016 में बढ़ कर 88527 मामले दर्ज हुऐ हैं, जबकि प्रदेश में आंकड़े से कहीं गुना ज्यादा अपराध हो रहे हैं, क्योंकि पीडि़त मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस के चक्कर काटते रहते हैं, पुलिस अधिकारी भी अपराधियों के खिलाफ जल्दी से मामला दर्ज नहीं करते और काफी लोग भय के कारण भी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज तक नहीं करवाते, जिसके कारण अपराधियों के हौसले रात-दिन बुलंद हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *