Saturday , 5 April 2025

जम्मू-कश्मीर में जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, हरियाणा का रहने वाला था सिपाही

नेशनल डेस्क: उधमपुर के गढ़ी में तैनात सेना के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ जवान को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान मंदीप निवासी हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


जवान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत
श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की अपनी ही एके-47 सर्विस राइफल से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआरपीएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *