सोशल मीडिया पर शर्मसार कर देने वाला तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि पीएन दास कॉलेज के दो छात्रों ने कथित तौर पहले एक कबरबिज्जू को जान से मार दिया और फिर उसे पकाकर खा गए।
छात्रों ने इस बर्बर घटना की तस्वीरों को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी शेयर किया। इस पोस्ट में छात्रों ने लिखा, देखो आज डिनर में हमने क्या खाया।
घटना की सूचना पाते ही इलाके की पुलिस फौरन हरकत में आ गई। एसओजी, वन विभाग और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में छात्रों को पकडऩे के लिए रेड मारी, जिसमें एक छात्र पकड़ा गया और एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस का कहना है कि फरार छात्र के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है और उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
कबर बिज्जू वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के अंतर्गत आता है। कबरबिज्जू को मारने की ये घटना बेहद गंभीर है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत इसके लिए छात्रों को 3 साल की सजा हो सकती है।