हरियाणा डेस्क: हरियाणा विधानसभा के बजट से आज यानी कि बुधवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी विधायक दल की बैठक में शामिल होने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर पहुंची थी। कुमारी शैलजा ने कहा बहुत सारे प्रदेश से जुड़े मुद्दे हैं जिन्हें हम सदन में उठाने जा रहे हैं। चाहे वह बीबीएमबी का मामला हो, यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों का मामला हो या किसानों का मामला हो। तमाम मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा।
कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार को घेरा
आगे कहा कि, अब तक सिर्फ 100 के करीब बच्चों को ही यूक्रेन से वापस लाया जा सका है। सीएम को गंभीरता से इस मुद्दे को लेना चहिए हम सदन में सरकार को इससे अवगत कराएंगे। बीबीएमबी के नियमों में बदलाव किया गया है। लेकिन प्रदेश के हितों का क्या होगा हमारे अधिकारों का क्या होगा संघीय ढांचे के मुद्दों को डस्टबिन में डाल दिया गया है। यूक्रेन के मामले पर हरियाणा सरकार को भारत सरकार पर दबाव बनाना चाहिए इस मामले में हम सब एक हैं।