Saturday , 5 April 2025

दबंगों ने युवक को उतारा मौत के घाट, बेरहमी से पीट-पीट कर दी जान

नेशनल डेस्क- मुंबई के अ‍ॅन्टॉप हिल से एक हैरान कर देन वाला मामला सामने आया है जहां पर, कुछ लोगों ने पहले तो एक शख़्स की जमकर पीटाई की और फिर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, पिटाई से जब युवक बेहोश हो गया तो उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसे जलाने को कोशिश की गई। अ‍ॅन्टॉप हिल पुलिस ने बताया की, यह घटना रविवार रात को हुई जिसकी जानकारी कुछ घंटों के बाद जैसे ही पुलिस को मिली तुरंत पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
वहीं, शव को सरकारी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने स्पॉट से कुछ सेम्पल कलेक्ट किए हैं। जिसे फ़ोरेंसिक लैब में भेजा गया है ताकि, पता चल सके की, उसे जलाने के लिए किस ज्वलनशील द्रव्य का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 302 और अन्य सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया की, मृतक युवक का नाम अब्दुल सलाम मुनावर अली सैय्यद है जिसकी उम्र 29 साल है।

Read More Stories:

 जिस समय ये घटना हुई उसके कुछ समय पहले अब्दुल को कुछ लोगों ने अ‍ॅन्टॉप हिल इलाक़े के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पीछे सेक्टर नंबर 1 के पास बुलाया था। इस मारपीट के दौरान अब्दुल के सर पर बहुत गंभीर चोट आई। इस मामले में पुलिस अब्दुल के दोस्तों और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी इक्ट्ठा कर रही है और अगर CCTV कैमरा की तलाश की जा रही है, फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान नही की है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *