Thursday , 19 September 2024

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को पीट रहे यूक्रेनी सैनिक, ये VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

इंटरनेशनल डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवां दिन है। तो वहीं केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को देश वापस लाने में जुटी है। लेकिन भारतीय नागरिकों के साथ यूक्रेन में कुछ ऐसा हुआ है कि सभी के होश उड़ गए हैं। दरअसल भारतीय लोगों के साथ मारपीट होने की खबर हाल ही में सामने आई है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर शेयर की वीडियो

इन सभी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इस वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।’

यूक्रेनी सेना के कुछ जवानों पर लगाए ये आरोप

 दरअसल पोलैंड देश की सीमा पर तैनात यूक्रेनी सेना के कुछ जवानों पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय छात्रों के एक दल को जबरन रोकते हुए उनको पीटा और डराया धमकाया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना का शिकार हुए छात्रों की यूक्रेन में ही मौजूद एक सहपाठी ने यह जानकारी दी है कि उनकी यूनिवर्सिटी से एक भारतीय छात्रों के एक दल के साथ ये सब किया गया है।

‘यूक्रेनी सैनिकों ने मारपीट कर एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया’

इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि, बॉर्डर पर भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेनी सैनिकों ने मारपीट कर एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया है जबकि डराने के लिए फायर भी किए। इसके अलावा आरोपों के अनुसार हमला करने वाले यूक्रेनी सैनिकों ने छात्रों से कहा कि ‘आपकी भारत सरकार यूक्रेन का साथ नहीं दे रही है, इसलिए हम लोग आपका सहयोग क्यों करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *