इंटरनेशनल डेस्क: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज चौथा दिन है. यूक्रेन के कई शहरों में भीषण जंग जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की तरफ़ से बताया गया है कि, यूक्रेन में अब तक कुल 240 आम नागरिक हताहत हुए हैं और 64 की मौत हुई है।
घरों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा
हमलों की वजह से यहां घरों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा है. इस कारण सैकड़ों लोगों को बिना बिजली-पानी के रहना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने ये भी कहा कि 160,000 से अधिक यूक्रेन के लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं, आंतरिक तौर पर विस्थापित हैं और ये अब अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
यूक्रेन की सरकार का अनुमान है कि रूस के हमले की वजह से एक बड़ा शरणार्थी संकट पैदा हो सकता है। ये हमला अपने पीछे 50 लाख शरणार्थियों को छोड़ सकता है।