इंटरनेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों पर हमला किया है और सैन्य ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है। इस बीच बताया जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीएव की सड़कों पर भी जंग छिड़ चुकी है।
प्रशासन ने लोगों को किया आगाह
प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है वो घर के अंदर ही रहें, खिड़कियों से झांकने या बालकनी से निकल कर बाहर देखने की भूल बिल्कुल न करें। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रूस राजधानी कीएव पर हमला कर सकता है।
वीडियो में साफ-साफ देखा कि, सड़क पर चल रहा एक टैंक अचानक से अपना रास्ता बदल लेता है और एक कार को रौंद देता है। टैंक कार के ऊपर ही चढ़ जाता है, जिससे कार बुरी तरह से दब जाता है. अब इस कार में कितने लोग बैठे हुए थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना तो यकीन के साथ जरूर कहा जा सकता है कि कार में बैठे सभी लोगों की जान चली गई होगी। बताया जा रहा है कि कार को रौंदने वाला टैंक रूस का था, जो यूक्रेन की सड़कों पर घूम रहा था।