नेशनल डेस्क: सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दूसरे दिन आज शुक्रवार को सोने का साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार की तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत में 1600 और चांदी के दाम में 2900 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
इतना सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज 1672 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 50868 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना को 52540 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 2984 रुपये सस्ता होकर 65165 रुपये के स्तर पर खुला। चांदी पिछले कारोबारी दिन गुरुवार चांदी 68149 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
चांदी की कीमत में भी कमी
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी जा रही है। एमसीएक्स सोना 564 रुपये सस्ता होकर 50979 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 1273 रुपये सस्ता होक 64758 रुपये के स्तर पर है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5332 और चांदी 14815 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5332 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14815 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।