इंटरनेशनल डेस्क: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा “रूस की सेना कीव में घुस चुकी है ओर बड़े देश दूर खड़े देख रहे है। हम अकेले लड़ाई लड़ रहे है और रूसी सेना नागरिक इलाकों को निशाना बना रही हैं।
युद्ध में अकेला छोड़े जाने पर निराश हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति
सरकार ने कहा कि एक और मिसाइल शहर में एक आवासीय इमारत से टकराई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सरकार ने कहा कि एक अलग घटना में एक यूक्रेनी जेट, एक एसयू -27, को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया गया था। कुछ घंटे पहले, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों की उनकी सहायता के लिए आने में विफल रहने पर आलोचना की।
जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश को रूसी सैनिकों का सामना करने के लिए ‘अकेला छोड़ दिया गया है।’ रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह के अंत में कीव को जब्त कर लिया जाएगा। आधी रात के बाद अपने राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में, राष्ट्रपति ने लड़ाई के पहले दिन मारे गए 137 लोगों को नायक बताया और जोर देकर कहा कि वह अंत तक बने रहेंगे।