Sunday , 10 November 2024

UK के PM बोरिस जॉनसन बोले- इस मुश्किल वक्त में यूक्रेन अकेला नहीं, हम उनके साथ हैं

नेशनल डेस्क: यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने यूक्रेनियों को भरोसा दिलाया है कि, वो इस मुश्किल वक्त में अकेले नहीं हैं। बोरिस जॉनसन ने कहा कि, यूके के सहयोगियों ने रूस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाने पर सहमति लगाई है, उम्मीद है रूस को पीछे हटना ही होगा। यूनाइटेड किंगडम ने कहा है कि वो यूक्रेन के साथ है।

उन्होंने कहा कि, यूरोप के ज्यादा देश उर्जा जरूरतों के लिए रूस पर आश्रित हैं, ऐसे में हमें दूसरे रास्ते देखने होंगे, ताकि यूरोप की राजनीति में रूसी दखल को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

रूसी तेल-गैस से मुक्ति पाने की छटपटाहट दिखी

बता दें, यूरोप का बड़ा हिस्सा रूस से आने वाली गैस तेल पर निर्भर करता है। यूक्रेन के साथ भी रूस का सस्ती गैस देने का समझौता था, ऐसे में रूस कई यूरोपीय देशों की राजनीति को प्रभावित करने की ताकत रखता है। इस मुद्दे पर बोलते हुए यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि, यूके अपने मित्र देशों के साथ रूस पर कड़े से कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तरफ सहमति बना चुका है। इससे रूस की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी. तब जाकर रूस की अक्ल ठिकाने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *