Sunday , 24 November 2024

रूस-यूक्रेन युद्ध से फैली दहशत: हजारों भारतीय छात्र जगह-जगह फंसे, पंजाब-हरियाणा और UP के छात्र कमरों में कैद

इंटरनेशनल डेस्क:  रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब युद्ध म बदल गया है। लेकिन वहां अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र जगह-जगह फंस गए हैं। इनमें डर का माहौल है। इनमें से कई छात्र अपने हॉस्टल और घरों के अंदर दुबके हुए हैं। एक रिपोर्टके अनुसार, स्टेशन से 15 किलोमीटर पहले ट्रेनें रोक दी गई हैं, जिसमें कई छात्र फंसे हैं। पंजाब-हरियाणा और UP के विद्यार्थी अपने फ्लैट में कैद हो गए हैं, राजस्थान के छात्रों को एयरपोर्ट से लौटाया गया है।

हमले के भय से अलग-अलग फ्लैट्स में रह रहे छात्र एकजुट

वहीं कई जगहों पर हमले के भय से अलग-अलग फ्लैट्स में रह रहे छात्र एकजुट हो रहे हैं और वे अब एक साथ ही रहेंगे। कई भारतीय छात्र भारत लौटने के लिए कीव एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इनमें से कुछ वहां फंस गए हैं तो कुछ तो Airportसे वापस भेजा गया है। छात्रों का कहना है कि इंडियन एम्बेसी में फोन रिसीव नहीं हो रहे हैं, जिससे उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है। हम आपको यूक्रेन में फंसे राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा के छात्रों की लाइव कहानी उन्हीं की जुबानी बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *