यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरणों की वोटिंग हो रही है। आज राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में अबतक तीन चरणों में 403 में से 172 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब आज चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। तो वहीं, सुबह 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान हुआ है।
बसपा के एससी मिश्रा ने कहा, ”बसपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। पहले 3 चरणों और आज के मतदान को ध्यान में रखते हुए, आप पाएंगे कि बसपा के लिए मतदान हुआ। बसपा 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, मायावती 5वीं बार यूपी की सीएम बनेंगी।”