नेशनल डेस्क: यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार कोशिशें कर रही है। तो वहीं भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए एयर इंडिया ने फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है वतन वापसी के लिए यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली है। एयर इंडिया से आज पहली उड़ान यूक्रेन के कीव एयरपोर्ट पहुंची वहां से भारतीयों को लेकर विमान ने दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी है। दिल्ली में एयर इंडिया का विमान रात 8.45 पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
एयर इंडिया ने दी जानकारी
एयर इंडिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक सिर्फ तीन फ्लाइट ही यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए तय की गई है इससे ज्यादा नहीं। जिस तरह से डिमांड आएगी आगे भी फ्लाइट भेजी जा सकती है, लेकिन अभी तक यही है कि 3 फ्लाइट्स जो 22 फरवरी, 24 फरवरी 26 फरवरी की तय की गई है तो वहीं अभी तक यूक्रेन से भारतीयों को लाने का काम करेंगी।
Read More Stories
- पानीपत में मंत्री अनिल विज की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी अपहरण मामले में CIA स्टाफ को सस्पेंड करने के दिए निर्देश
- चुनाव जीतने के लिए लोगों को बांट दिए नकली सोने के सिक्के, सच्चाई सामने आने के बाद जो हुआ..
यूक्रेन से भारतीयों के लिए एअर इंडिया की समय सारणी
वंदेभारत मिशन के तहत आज सुबह 7.30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 1974 ने दिल्ली से उड़ान भरी जो सुबह 9.45 बजे कीव के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बोर्सेपिल पहुंच चुकी है। जो कीव से सुबह 11.45 पर उड़ान भरकर रात 8.45 बजे दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसके साथ कुछ यही शेड्यूल 24 फरवरी 26 फरवरी के लिए एयर इंडिया ने तैयार किया है, जिसमें हर राउंड में 256 ये ज्यादा यात्रियों को लाया जा सकेगा।