हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पानीपत पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पानीपत के एसपी के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। मंत्री अनिल ने पानीपत एसपी को जिले की सीआईए स्टाफ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए हैं। सीआईए स्टाफ में प्रभारी इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल है।
ये है पूरा मामला
पानीपत के व्यापारी हीरा लाल के अनुसार, वह 8 नवंबर को वकील से मिलने के लिए कोर्ट में आया था। कोर्ट से निकलते हुए सीआईए स्टाफ ने उनका अपहरण कर लिया। इसमें 6 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। अपहरण करके उन्हें सीआईए कार्यालय में लाया गया। यहां उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई। उन्हें दो दिन तक प्रताड़ित किया गया। उससे पुलिस कर्मचारियों ने 25 लाख रुपए की मांग की।
पुलिस अधिकारियों ने नहीं की सुनवाई
परिवार के लोगों ने काफी परेशानी उठाकर लोगों से पैसे उधार लिए और तब 25 लाख रुपए की रकम पुलिस को दी। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वह पुलिस हिरासत से बाहर आकर मामले की शिकायत को लेकर कई पुलिस अधिकारियों से मिले, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने अपना मेडिकल कराया, कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई व कॉल रिकॉर्डिंग भी एसीजेएम को दी।
अपहरण मामले में विज ने दिए ये निर्देश
गृहमंत्री ने व्यापारी अपहरण मामले में अब सीआईए स्टाफ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। विज ने कहा कि, जिन पुलिसवालों के खिलाफ FIR दर्ज हैं उन्हें तुरंत सस्पेंड किया जाए। पानीपत के व्यापारी हीरालाल आहूजा की शिकायत पर विज ने ये बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस वालों पर कार्रवाई न होने के चलते ये फैसला लिया गया है।