Saturday , 5 April 2025

जहरीली शराब पीकर 5 लोगों की मौत,1 की हालत गंभीर

उत्तरप्रदेश डेस्क- आजमगढ़ के अहरौला के माहुल गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया जहां पर, जहरीली शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में कुल 45 लोग भर्ती हैं, 6 आईसीयू में भर्ती थे, जिसमें से 5 लोगों की हालत बेहतर हो गई जबकि, एक शख्स अब भी आईसीयू में एडमिट है। जिलाधिकारी के मुताबिक, इस जहरीली शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

7 लोगों को किया गिरफ्तार
हालात को देखते हुए प्रशासन ने कल ही निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया था ताकि, अगर ऐसी अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो उन्हें तत्काल निजी अस्पतालों में रेफर किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराब बेचने वाले सेल्समैन समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। पुलिस ने 4 टीमें गठित की है जो इस मामले में दबिश दे रही हैं।

Read More Stories:

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, थाना अहरौला में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें चार लोगों को हिरासत में लिया गया और मुकदमे लिखे गए हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 302 व 60ए एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *