नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,405 नए मामले सामने आए है। 34,226 लोगों की रिकवरी हुईं और 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,81,075 हो गई है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसदी
वहीं 235 मौतों के बाद देश में कुल 5,12,344 लोगों की मौत हुई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसदी रहा। फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,81,075 है. एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी हैं।
24 घंटों में देशभर में हुए 10,84,247 कोविड टेस्ट
अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज दिए गए और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज़ दिए जा चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.24% पर चल रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,84,247 कोविड टेस्ट हुए हैं। वहीं, संक्रमण के प्रसार के बाद से अब तक कुल 76.12 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है।