उत्तरप्रदेश डेस्क- उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर, मोबाइल चार्ज करने के दौरान कथित तौर पर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि, उसके दो बच्चे झुलस गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जिले के ग्राम कुंडा निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ गंगोह के मोहल्ला इलाहीबख्श में किराये के मकान में रहता है।
उन्होंने बताया कि, जानकारी के मुताबिक, उसकी पत्नी शहजादी और उसके दो बच्चे एक ही चारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रहे थे, उस समय मोबाइल चार्जिंग प्लग में लगा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, नींद आने पर शहजादी सो गई, देर रात मोबाइल या चार्जर में करंट आने और शहजादी और उसके बच्चों के चपेट में आने से संभवत: यह हादसा हुआ।
Read More Stories:
महिला को किया मृत घोषित
उन्होंने बताया कि, करंट लगने पर तीनों चीखें जिसे सुनकर उसका पति उठा तो देखा पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश थे। शर्मा ने बताया कि, तीनों को रात को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने शहजादी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों बच्चे पांच वर्षीय आरिस और आठ वर्षीय सना का इलाज चल रहा है।