Sunday , 10 November 2024

हरियाणा की बेटियां सब्जी बेचने को हुई मजबूर

पंचकूला 30 नंवबर। लौ मैरिट व नो डेफिनिट जेबीटी शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर वीरवार को पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित हुडा हैफड ग्रांउड में सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ  पात्र अध्यापको ने रोष जाहिर करते हुए सब्जियां बेची। आमरण अनशन पर बैठकर सब्जियां बेच रही जेबीटी शिक्षिकाओं में रेखा व सीमा ने बताया कि सरकार व विभाग ने उन्हें चयनित होने के बाद भी नियुक्ति ना देकर अनाथ बना दिया। लौ मैरिट व नो डेफिनिट जेबीटी ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार व शिक्षा विभाग ने कई बार नियुक्ति का वाद किया। लेकिन अभी तक नियुक्ति देने का कोई स्थाई समाधान नही निकाला गया है। सब्जियां बेच रहे जेबीटी अध्यापकों ने बताया कि एक ओर जहां हरियाणा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा बुलंद कर रही है वहीं दूसरी ओर हरियाणा की ये बेटियां सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

लौ मैरिट व नो डेफिनिट जेबीटी की जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जेबीटी ने सरकार से जल्द से जल्द कानूनी अडचनों को दूर करते हुए नियुक्ति की मांग की है। अनशनकारियों ने सरकार को चेताते हुए बताया की सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करें नही तो आने वाले दिनों में आमरण अनशन विकराल रूप धारण कर सकता है। जिसकी जि मेवार सरकार व विभाग होगा। उनका कहना है कि शिक्षक कई बार कार्यवाही को लेकर गुहार लगा चुके है। मांग पर कार्यवाही न होने के कारण पढे लिखे शिक्षकों ने रोड पर आकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *