पंजाब डेस्क: पंजाब में आज यानी कि रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिग हो रही है। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- यदि शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन सरकार बनती है, तो पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करने का फैसला करेगी।’
बिक्रम मजीठिया ने ये कहा..
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिक्रम मजीठिया ने कहा कि, “मेरी लड़ाई पंजाब के लोगों के लिए है। अमृतसर पूर्व को विकास की जरूरत है। गरीब लोग हैं जिन्हें कल्याणकारी योजनाएं नहीं मिलती हैं। हम राज्य विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठजोड़ पर फैसला करेंगे।”
बता दें, मजीठिया ने इस चुनाव में दो सीटों- मजीठा और अमृतसर पूर्व से ताल ठोकी है। इनमें से अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में मजीठिया का सामना पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से होगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिअद नेता ने आगे कहा, ‘अहंकार हार जाएगा। लोगों ने कांग्रेस को पांच साल तक देखा है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।’