Sunday , 24 November 2024

हरियाणा में हथियारों के साथ 3 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,पंजाब चुनाव पर थी नजर

हरियाणा डेस्क: दिल्ली से सटे सोनीपत में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आतंकी खालिस्तान ग्रुप से जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों आतंकवादियों से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं।

तीनों के पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार बरामद

एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों के पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो गिरफ्तार तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के गांव जुआं के रहने वाले हैं। तीनों पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और कनाडा के उग्रवादियों से लगातार संपर्क में रहते थे और आतंकी संगठन खालितस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिख फार जस्टिस से जुड़े हुए थे।

 

पंजाब चुनाव पर भी इन आतंकवादियों की नजर थी

इतना ही नहीं पंजाब चुनाव पर भी इन आतंकवादियों की नजर थी। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में एक हत्या कर चुके हैं और मतदान से पहले कुछ और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।  इन तीनों आतंकवादियों से पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात को ही पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था। पंजाब पुलिस से इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *