Sunday , 24 November 2024

UP में आज तीसरे चरण का मतदान, 16 जिलों में 627 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए आज मतदान होगा। राज्य में मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

2 करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।  इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।

मतदान केंद्रों पर की गई पूरी व्यवस्था

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है और कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान दिवस को मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, दस्ताने, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं

तृतीय चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *