पंजाब डेस्क: पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए एक दिन शेष बचा है। 20 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सभी नेताओं की यही कोशिश है कि, जनता उनके पक्ष में वोट करें। इस बीच आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।
BLO कराएंगे रेफरेंडम पर मतदान
पंजाब में 117 सीटों पर मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस लगातार सक्रिय हुआ है। वह रोजाना एक लेटर बम फोड़ रहा है। इसी कड़ी में सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब में वोटिंग शुरू होने के 1 दिन पहले एक और लेटर और वीडियो जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि पंजाब में 20 हजार बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) खालिस्तान रेफरेंडम पर मतदान कराएंगे।
गठन के संपर्क में हैं BLO
सिख फॉर जस्टिस का कहना है कि मतदान ड्यूटी में लगे हुए 20 हजार BLO 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव में मतदान के अलावा खालिस्तान रेफरेंडम पर भी मतदान करवाएंगे। सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के मुताबिक, पंजाब के 20 हजार BLO सिख फ़ॉर जस्टिस से लगातार संपर्क में है और ये BLO जो विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर तैनात हैं, यहीं खालिस्तान रेफरेंडम पर भी मतदान करवाएंगे।