भारतीय वायुसेना ने हवा में एक नई कामयाबी हासिल की है। वायुसेना के एम्ब्रेयर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में हवा में उड़ान भरते हुए ही ईंधन भरा गया है। यानी हवा में ही एक हवाई जहाज से दूसरे हवाई जहाज में पेट्रोल भरा गया।
इस क्षमता के आने से भारतीय वायुसेना की ताकत में कई गुना इजाफा हुआ है। आपात स्थिति में हवाई जहाज में ईंधन भरने के लिए अब लैंड करने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि यह पहली बार है जब एम्ब्रेयर प्लेटफॉर्म पर हवा में ईंधन भरने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है।