Saturday , 5 April 2025

देश में दम तोड़ रही कोरोना, पिछले 24 घंटों में आई 52 हजार 887 एक्टिव केस की गिरावट

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि, कल के मुकाबले देश में आज संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आए हैं। इसके बावजूद कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आती नजर आ रही है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बुधवार को कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में 11.7 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 514 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 5 लाख 9 हजार 872 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 82 हजार 988 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में 52 हजार 887 एक्टिव केस की गिरावट

पिछले 24 घंटों में 52 हजार 887 एक्टिव केस की गिरावट के बाद अब देश में 3 लाख 70 हजार 240 एक्टिव केस बचे हैं। भारत में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 27 लाख 23 हजार 558 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 करोड़ 18 लाख 43 हजार 446 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। भारत का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.94 फीसदी हो गया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *