Sunday , 24 November 2024

दर्दनाक : घर में अचानक हुआ भयानक विस्फोट, 6 बच्चों सहित 10 झुलसे

हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां मंडी शहर में स्थित रामनगर इलाके में एलपीजी सिलेंडर के विस्फोट की खबर सामने आई है। इस सिलेंडर विस्फोट मे 10 लोग घायल हुए हैं जिसमे 6 बच्चे भी शामिल हैं।

गैस लीक की वजह से यह ब्लास्ट हुआ

यह हादसा एक घर के भीतर हुआ है। इस घर में दो कमरे थे, जिसमे दो उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर रहते थे। अधिकारियों ने बताया कि गैस लीक की वजह से यह ब्लास्ट हुआ और आग की लपटों ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।

एक घायल की हालत गंभीर

घायलों को लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर न बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है। जो लोग घायल हुए हैं उनमे योगेश कुमार (30), उनकी पत्नी रीता कुमार (27), उनके तीन बच्चे जिनकी उम्र 4 से 8 साल के बीच है। वहीं दूसरा परिवार राकेश कुमार (35) का यहां रह रहा था जोकि इस हादसे में झुलस गया है राकेश के अलावा उनकी पत्नी देवती, उनके तीन बच्चे जिनकी उम्र 8, 6 और ए साल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *