Saturday , 5 April 2025

केजरीवाल का बड़ा दावा- पंजाब की जनता हमारे साथ, BJP की 5 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी

पंजाब डेस्क: आप के नेता अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान  ने मृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भगवंत मान ने कहा, पंजाब में चुनाव नजदीक है, सभी पार्टियां प्रचार कर रहीं हैं, लेकिन कांग्रेस सर्कस बन गई है। एक तरफ बाकी पार्टियां हैं आपस में ही लड़ रही है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जहां एक वर्कर से राष्ट्रीय संयोजक तक एक हैं।

बीजेपी की 5 से ज्यादा सीट आएंगी, वो भी ओवर एस्टीमेट है-केजरीवाल

वहीं केजरीवाल ने कहा, पंजाब की जनता हमारे साथ है हम उनसे कनेक्शन स्थापित कर रहे हैंं, घर-घर तक जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अब आ गए हैं और 18 तारीख तक पंजाब में प्रचार करेंगे। कांग्रेस के उम्मीदवार स्टार प्रचारक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन नवजोत सिद्धू प्रचार ही नहीं कर रहे, सुनील जाखड़ प्रचार नहीं कर रहे।

उन्होंने आगे कहा, भगवंत मान ने बहुत महत्वपूर्ण बात कही है कि जो पार्टी मिलकर चुनाव नहीं लड़ सकती है, कांग्रेस एक सर्कस बन गई है, जब ये पार्टी नहीं चल पा रही तो ये सरकार कैसे चलाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि बीजेपी की 5 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी, वो भी ओवर एस्टीमेट है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *