Sunday , 10 November 2024

मोबाइल चोरी होने पर नही होगी परेशान होने की जरुरत, इस वेबसाइट पर जा कर करें अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक

नेशनल डेस्क- आज के समय में जहां फोन हर किसी की जरुरत है। हम फोन से अपनी कई चीजों को स्टोर कर सकते हैं बैंक डीटेलज को संभाल कर रख सकते है। तो वहीं ऐसे में फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे है और वहीं अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है या फिर आप उसे कहीं भूल गए है तो हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। क्योंकि स्मार्टफोन में हमारे कई महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट्स और तस्वीरें होती हैं, जिसके जरिये लोग आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।

फोन ब्लॉक करने की सुविधा
लेकिन, अब लोगों को डरने या परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब आप स्मार्टफोन चोरी होने के बाद भी साइबर फॉड और ब्लैकमेलींग  का शिकार बनने से बच सकते हैं। साइबर क्राइम से बचने के लिए सरकार घर बैठे ऑनलाइन फोन ब्लॉक करने की सुविधा दे रही है। अब फोन को ब्लॉक करने के बाद कोई दूसरा फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अगर आपका स्मार्टफोन वापस मिल जाता है, तो ग्राहक अपने स्मार्टफोन को दोबारा से अनब्लॉक कर सकता है।

ऐसे करें अपने मोबाइल को ब्लॉक
सबसे पहले आपको CEIR वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद  आपको तीन ऑप्शन Block/lost mobile, check request status और Unblocked found mobile मिलेगा। जिसके बाद आपको Block/lost mobile ऑप्शन पर Click करना होगा। फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें मोबाइल की Details दर्ज करनी होगी।

Read More Stories:

मोबाइल Detail के तौर पर मोबाइल नंबर,IMEI नंबर, डिवाइज ब्रांड, कंपनी का नाम, स्मार्टफोन की Invoice, फोन खोने की Date दर्ज करनी होगी। इसके अलावा पुलिस शिकायत कॉपी को अपलोड करना होगा। सभी डिटेल भरने के बाद आपको उपलोड करना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *