हरियाणा डेस्क: उत्तरप्रदेश में आज यानि की 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान हैं। जिसको लेकर सियासत हरियाणा तक गर्म नजर आ रही है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मतदाताओं से बड़ी अपील करते हुए कहा कि, देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलनी है और वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज विपक्ष पर आक्रामक नजर आए। अनिल विज ने कहा कि कहीं गुंडावादी पार्टी है तो कहीं भाई भतीजावाद है , कहीं पर सेंड माफिया है, इन सब से मुक्त सबका उत्थान करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है।
‘विपक्ष तो कोशिश करता है कि हर मौके पर देश में आग लगाई जाए’
चुनाव प्रचार में विपक्षी पार्टियों ने किसानों के मुद्दे पर भी भाजपा के खिलाफ जमकर प्रचार किया तो क्या ऐसे में किसान आंदोलन का असर इन चुनावों पर देखने को मिलेगा इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। अनिल विज ने कहा कि, विपक्ष तो कोशिश करता है कि हर मौके पर देश में आग लगाई जाए , लेकिन लोग समझदार है। विज ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने किसानों की मांग पर कृषि कानून पूरी तरह रद्द कर दिए। उन्होंने कहा कि आंदोलन अब से पहले भी हुए हैं , एक आंदोलन इंदिरा गाँधी के समय में हुआ था लेकिन इंदिरा गाँधी ने लोगों की बात मानने की बजाय आपातकाल लगा दिया था और सारे नेताओं को जेल में डाल दिया था।
सुरजेवाला के इस बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी
कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाए हैं कि, पांच राज्यों में चुनाव के बाद सरकार जीडीपी यानि गैस , डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करेगी और अगर इससे बचना है तो बीजेपी को हराना होगा। सुरजेवाला के इस बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सुरजेवाला ऐसे व्यक्ति हैं जिनके मुँह से कभी भी कोई अच्छी बात नहीं निकलती है। अनिल विज ने तंज कस्ते हुए कहा कि सुरजेवाला जब भी मुँह खोलते हैं तो उसमे से गलत बातें ही निकलती हैं।