पंजाब डेस्क: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने दिन रात एक करना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रयार में नेता जुटे हुए हैं। तो वहीं बरनाला जिले के विधानसभा क्षेत्र भदौड़ के गांवों में प्रचार करने पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी को विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, गांव कोटदुना में भारतीय किसान यूनियन उगराहा ने सीएम का भारी विरोध किया। गांव के किसानों ने खराब हुई नरमे की फसल का मुआवजा ना देने, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर चन्नी को घेरा।
मुख्यमंत्री चन्नी से सवाल करना चाहते थे किसान
विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि, वह मुख्यमंत्री चन्नी से सवाल करना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री चन्नी उनके सवालों का जवाब दिए बिना ही हाथ हिलाते हुए निकल गए। किसानों ने कहा कि, उनके गांव के अनेकों किसानों की नरमे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिला है।
सवालों के जवाब दिए बिना ही चले गए सीएम
किसानों के अनुसार, पंजाब के अन्य मसले जैसे बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर भी वह चन्नी से सवाल करना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री सवालों के जवाब दिए बिना ही चले गए।