Friday , 20 September 2024

‘हिजाब विवाद’ में कूदीं प्रियंका गांधी, कहा- हिजाब हो, बिकिनी या जींस, कपड़े पहनना महिलाओं का हक

नेशनल डेस्क: देश में हिजाब मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। तो वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कर्नाटक में कॉलेज के छात्रों के समर्थन में खड़ी हुई, जिन्हें कक्षाओं में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल, मंगलवार को मांड्या में भगवा स्कार्फ लहराते और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उन्मादी पुरुषों की भीड़ द्वारा एक युवा लड़की को परेशान करने वाली फुटेज सामने आई थी। लड़की ने जबाव में ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगा दिए, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

इसके बाद महिलाओं के अधिकारों पर बात करते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिकनी पहनें, घूंघट करें, जींस पहनें या फिर हिजाब। यह अधिकार महिलाओं का है कि वह क्या पहनें और यह अधिकार उसे भारत के संविधान से मिला है। भारत का संविधान उसे कुछ भी पहनने की गारंटी देता है इसलिए महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें।’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग दिया #ladkihoonladsaktihooon। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बहन के ट्वीट का जवाब ‘थम्स-अप’ इमोजी के साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *