Saturday , 5 April 2025

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी बोले- भगवंत मान अनपढ़ों की तरह करते हैं बात, नहीं है CM बनने की काबिलियत

पंजाब डेस्क: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी नेता चुनावी प्रचार में जुट चुके हैं। तो वहीं, बरनाला जिले के गांव बदरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री चन्नी ने खडूर साहिब से सांसद के भाई द्वारा अकाली दल ज्वाइन करने के मुद्दे पर कहा कि राजनीति में यह चलता रहता है। चुनाव के कारण कई लोग आते हैं और कई लोग जाते हैं यह चलता रहता है. वहीं मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री चेहरे पर नवजोत कौर सिद्धू द्वारा हाईकमान को गुमराह करने के बयान पर जवाब देने से इनकार कर दिया।

मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं है भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान पर उनकी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जायदाद के मुद्दे पर कहा कि भगवंत मान एक अनपढ़ आदमी की तरह बोल रहे हैं। उन्हें चुनाव आयोग को उनका दिया हुआ एफिडेविट देखना चाहिए और भगवंत मान उनके एक करोड 69 लाख को 169 करोड़ रुपये बता रहे हैं। उन्होंने मान पर तंज कसते हुए कहा ऐसा व्यक्ति पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *