पंजाब डेस्क: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। तो वहीं कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा बनाया है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा करके बड़ी गलती कर दी है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सीएम के चेहरा का फैसला जाति के आधार पर नहीं होना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा, ”मुख्यमंत्री का फैसला क्षमता के आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर।“
अमरिंदर सिंह ने किया ये दावा
अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि पंजाब को पहले कभी जाति या धर्म के आधार पर नहीं बांटा गया। अमरिंदर सिंह ने कहा, ”मुख्यमंत्री का फैसला क्षमता के आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर, फिर चाहे वह अनुसूचित जाति हो, जाट हो या हिंदू हो।‘