नेशनल डेस्क: महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले कलाकार प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में प्रवीण कुमार सोबती ने अंतिम सांस ली है।
वो काफी समय से बीमारी से परेशान थे। महाभारत में अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डालने वाले प्रवीण कुमार के बारे में बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि वो एक्टिंग में तो अपना हाथ आजमा चुके हैं साथ ही उन्होंने खेल जगत में भी अपने नाम का सिक्का जमाया है। उन्होंने जितना नाम अपनी एक्टिंग से कमाया है उतना ही प्यार खेल जगत से भी।
मिला है खेल की दुनिया में कमाया था नाम
एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले प्रवीण कुमार सोबती एथलीट थे। उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का सिर गर्व से उंचा किया था। प्रवीण कुमार को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। खेल की दुनिया में नाम कमाने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बनाया और पीछे मुड़कर नहीं देखा। बताया जाता है प्रवीण कुमार सोबती ने पीठ दर्द की शिकायत होने की वजह से खेल की दुनिया को अलविदा कहा। प्रवीण कुमार सोबती एक ऐसे शख्स से जिन्होंने कम समय में ही छोटे और बड़े पर्दे के दर्शकों के बीच अपने काम से लोकप्रियता हासिल की।
20 साल की उम्र में जॉइन की थी BSF की नौकरी
प्रवीण कुमार ने ऐक्टिंग और स्पॉर्ट्स के अलावा उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। इसके अलावा बीएसएफ में भी बतौर सैनिक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रवीण कुमार ने 20 साल की उम्र में बीएसएफ जॉइन की थी यहीं पर अधिकारियों की नजर उनकी एथलेटिक स्किल्स पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने एथलीट बनने का सफर शुरू किया था।