Sunday , 24 November 2024

Corona Update: बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकराी

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,07,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,21,88,138 हो गई, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

169 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना टीकाकरण

सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 865 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,01,979 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.90 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.91 प्रतिशत हो गई है।

23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 1,06,637 की गिरावट आई है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *