यूपी डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद पीएम मोदी ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी ,लेकिन ओवैसी को ये रास ना आया। उन्होंने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा को ठुकरा दिया है।
ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि मौत सबकी आती है लेकिन वे गोली चलाने वालो से डरकर खामोश नहीं बैठने वाले हैं। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से कहा कि, उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए और वे इसे खारिज करते हैं।