Sunday , 24 November 2024

हरियाणा में कमजोर पड़ी कोरोना की पकड़, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 95.79 प्रतिशत

हरियाणा डेस्कहरियाणा राज्य में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। संक्रमण दर 9500 से कम होकर 4500 कम हुई है तो वहीं, रिकवरी रेट बढ़ा है। जानकारी के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या एक सप्ताह में आधी हो गई है। पिछले सप्ताह जहां प्रदेश में 62 हजार सक्रिय मामले थे, वहीं अब 30 हजार 197 मरीज रह गए हैं। लगातार ठीक हो रहे मरीजों के चलते रिकवरी रेट बढ़कर 95.79 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है। 

देश में कोरोना के मामलों में भारी उछाल
वहीं, देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, बता दें देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते कोरोना के मामलों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। देश में वर्तमान एक्टिव केस15,33,921 हैं।

Read More Stories:

जबकि, पॉजिटिविटी रेट 10.99% है। वहीं स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है और संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3,97,70,414 हो है। जबकि, वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 498,983 है। बता दें, भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *