नेशनल डेस्क: कोरोनाकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। क्योंकि इस बजट को कोरोना महामारी के दौर में पेश किया गया। ऐसे में इसका महत्व बढ़ जाता है।
‘नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की जाएगी’
इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की जाएगी। इसमें हेल्थ प्रोवाइडर्स स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डिजिटल रजिस्ट्रीज शामिल होंगी। इसके साथ प्लेटफॉर्म में यूनिक हेल्थ आईडी स्वास्थ्य सुविधाओं को यूनिवर्सल एक्सेस भी दिया जाएगा।
इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़ी उम्मीदें लगाई जा रहीं थीं
कोरोना महमारी के बीच बजट 2022 में मोदी सरकार से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़ी उम्मीदें लगाई जा रहीं थीं। स्वास्थ्य क्षेत्र को वित्त मंत्रालय के द्वारा बीते एक साल से भी अधिक समय से कई तरह की रियायतें मिल रही हैं। इस बजट में भी बिना किसी बदलाव के इसे जारी रखने की कोशिश है। इस बार स्वास्थ्य उपकरण क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति को उदार बनाने की उम्मीद की जा रही थी। मगर इस पर कोई ऐलान नहीं हुआ।