नेशनल डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को भी चुनावी रैलियों, रोडशो पर लगी रोक को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, चुनाव प्रचार को लेकर कुछ ढिलाई दी गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को जहां एक तरफ 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है वहीं आयोग ने अधिकतम 1,000 लोगों के साथ रैलियों की अनुमति दी है। 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकें हो सकती है। डोर-टू-डोर अभियान के लिए 20 लोगों को अनुमति दी गई है।
कोविड-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था।
22 जनवरी को बढ़ा दिया था प्रतिबंध
बता दें, चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। चुनाव आयोग द्वारा किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, किसी भी रैली और जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी।इससे पहले चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान फिजिकल रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था।