Sunday , 24 November 2024

कोरोना के नए केस में दर्ज हुई 10 फीसदी की गिरावट, संक्रमण से इतने लोगों की हुई मौत

नेशनल डेस्क- देश में कोरोना के नए मामलों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, इस दौरान 959 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इसी दौरान 2 लाख 62 हजार 628 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 18 लाख 31 हजार 318 हो गई है।

Read More Stories:

संक्रमण के कुल मामले
पॉजिटिविटी रेट 15.77 फीसदी हो गया है। अब तक कुल 166 करोड़ वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं इससे पहले देश में एक दिन में 2 लाख 35 हजार 532 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 08 लाख 58 हजार 241 हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *